व्याख्याता और बाबू के खिलाफ़ प्रिंसिपल ने दर्ज कराई शिकायत, स्कूल में 77 लाख रुपए गबन का मामला

बिलासपुर –बिलासपुर में 77 लाख के गबन केस पर बड़ी कार्रवाई की गई है.. स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी से सरकारी धन का गबन करने वाले व्याख्याता को स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।

सस्पेंड का आदेश भी जारी कर दिया गया है।बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी और बेलतरा हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रिंसिपल आज रतनपुर थाने पहुंचे और व्याख्याता तथा बाबू के खिलाफ अलग-अलग दो शिकायत पेश की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।व्याख्याता पीएल कुर्रे पर आरोप था कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गयी और बिलासपुर के बचत खाता और जीपीएफ खाता में जमा कराया गया। इस मामले में डीपीआई ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया गया है।वहीं इस मामले में बिल्हा थाने में व्याख्याता सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अब दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच करेगी।गबन का ये पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा का है। व्याख्याता ने पूरी दबंगई से 22 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 77 लाख रुपये का गबन किया।

Related Articles

Back to top button