
समय से बस छोड़ने की बात पर बस कंडक्टर के ऊपर जानलेवा हमले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–बिलासपुर के तिफरा स्थित बस स्टेंड में विगत दिनों बस को समय में छोड़ने के नाम पर बस संचालक और उसके अन्य साथियों ने मिलकर,बस के कंडक्टर के ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।जिसमे सिरगिट्टी पुलिस ने एक आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थी/आहत अजय कुमार शुक्ला पिता राम शिरोमणी शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी मोहन गंज, थाना मोहनगंज, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) हाल मुकाम माॅ शारदा बस सर्विस बस स्टैण्ड तिफरा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह माॅ शारदा बस सर्विस बिलासपुर में टिकट कंडक्टर का काम करता है कि दिनांक 01.09.2022 को दोपहर करीबन 01ः00 बजे इसके कंपनी माॅ शारदा बस सर्विस का बस सारंगढ़ के लिये लगने वाली थी जिसमें कंडक्ट्री का करता है ठीक उसके पहले नवाज बस सर्विस कंपनी का बस स्टैंड बिलासपुर से 01ः00 बजे छुटने का समय है।
वह हमेशा अपने टाईम से 10-20 मिनट लेट छोड़कर हमारे कंपनी बस के सवारियों को अपने बस में बैठाकर हमारे कंपनियों को नुकसान पहुॅचाता है जिससे बस कंडक्टर ड्राईवर को मैं टाईम से बस स्टैण्ड से छोड़ने के लिये कहने गया तो उसका एजेंट शरद कश्यप, सैफी व हिमांशु इसे माॅ-बहन की अश्लील गंदी-गंदी गालियाॅ देकर सैफी व हिमांशु इसके कालर पकड़कर हाथ-मुक्का से मारने लगे इतने में शरद कश्यप अपने बस से जेक राड निकालकर लाया और रोज-रोज बस ले जाते समय टोकता है कहकर इसे जान से मारने की नियत से जेक राड से प्रार्थी के सिर के बाॅये तरफ मारकर संघातिक चोट पहुचाया जिससे सिर से खून निकलने लगा यह जमीन में गिरा तो इसे सैफी खान, हिमांशु, मारूफ खान, रियासत अली और जावेद उर्फ शाहनवाज खान तथा मोहम्मद हसनैन जान से मारने की नियत से हाथ-मुक्का व लात से संघातिक चोट पहुॅचाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी – मोह. शहनवाज उर्फ जावेद पिता मोह. ईस्माइल खान उम्र 40 वर्ष निवासी-टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे इमलीपारा बिलासपुर, थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को आज शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।जहा से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण के शेष सभी आरोपी फरार है जिनकी पता-तलाश की जा रही है।प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अशोक कोरम एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।