विज्ञान का संकट और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर न्यू सैनिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित…..
बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अवधारणा को समझने हेतु साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु साइंटिस्ट फॉर सोसायटी की ओर से आज दिनांक 12 अगस्त को एक सत्र का आयोजन किया गया ।
सत्र के चर्चा का मुख्य विषय “विज्ञान का संकट और वैज्ञानिक दृष्टिकोण “था l मुख्य वक्ता के रूप में श्री सनी ( पीएचडी ,क्वांटम फिजिक्स ,संपादक -स्पार्क पत्रिका) उपस्थित थेl
उन्होंने जीवों के इवोल्यूशन से लेकर परमाणु की संरचना,quantum physics, डार्विन,मिलर,pavlov, केप्लर, न्यूटन, जैसे महान वैज्ञानिकों के नियमों का उल्लेख करते हुए बच्चों को प्लास्टिक तथा रसायनों के उपयोग से होने वाले हानि एवं प्रदूषण के विषय में भी बताया कि कैसे इनके प्रयोग से हमारे स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव होते हैं।
उन्होंने बताया कि बिथोबन के संगीत के माध्यम से संगीत के महत्व और मानव मस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव कैसे होते हैं साथ hi स्मृति, मती व प्रज्ञा के द्वंद को कैसे सुलझाया जाए यह भी समझाया।
विज्ञान के सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण नहीं है बल्कि तार्किक सैद्धांतिक विशेष जानकारी भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। उन्होंने चर्चा के माध्यम से बताया कि कैसे किसी विषय की वैज्ञानिक पक्ष को समझना व जानने की इच्छा रखना भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण है।
उन्होंने विज्ञान और धर्म के विषय में बताया कि विज्ञान तार्किक होता है जबकि धर्म विश्वास और आस्था का विषय है इसके संदर्भ में उन्होंने आर्यभट्ट के पृथ्वी और सूर्य की गति संबंधी सिद्धांत का भी जिक्र किया । उन्होंने बताया कि जब हम यह सोच लेते हैं कि हमें सब कुछ आता है तब वहीं से हम सीखना बंद कर देते हैं।
बच्चों ने भी खुले मन से अपने मन में आने वाले विचारों को साझा किया व उनसे संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना था। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एसके जनस्वामी, प्रिंसिपल जी आर मधुलिका तथा वाइस प्रिंसिपल जोशी जोश उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शौर्य सरकार एवं अगस्त्य निगम ने सफलतापूर्वक किया ।