रक्षाबंधन पर ‘रक्षा का वादा – सुरक्षा का इरादा…..बिलासपुर पुलिस और छात्राओं ने बाँधा विश्वास व सुरक्षा का धागा…..

बिलासपुर– रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने “रक्षा का वादा – सुरक्षा का इरादा, राखी की डोर – क़ानून की ओर” थीम के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान शहर के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस अधिकारी और जवानों की कलाई पर राखी बाँधकर सुरक्षा का संकल्प लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे ‘चेतना अभियान’ के तहत यह आयोजन न सिर्फ़ पर्व का उत्सव बना, बल्कि पुलिस और आम नागरिकों के बीच भरोसे व अपनत्व की नई मिसाल भी पेश की।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता समेत 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मियों को भी राखी बाँधी, वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधते हुए सुरक्षा का वचन दिया।

रक्षाबंधन के दिन यातायात और सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस व ट्रैफिक जवानों को भी छात्राओं ने राखी बाँधकर उनका सम्मान किया। चौक-चौराहों, थाना-चौकियों और पॉइंट पेट्रोलिंग पर ड्यूटी कर रहे इन जवानों ने इसे भावनात्मक क्षण बताया।

बिलासपुर पुलिस का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं और बच्चियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, जो अपराध नियंत्रण और समाज में सुरक्षा-शांति बनाए रखने में सहायक होगा।

Related Articles

Back to top button