
सुरक्षा का वादा……रक्षाबंधन पर बिलासपुर यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों को दिलाई महिला सुरक्षा की शपथ….
बिलासपुर– रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिलासपुर यातायात पुलिस ने “सुरक्षा का वादा – रक्षा की डोर, कानून की ओर” थीम पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक ऑटो चालकों समेत करीब 1000 नागरिकों ने भाग लिया।
परेड ग्राउंड में हुए इस आयोजन में विशेष रूप से महिला ऑटो चालकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में मौजूद ऑटो चालकों ने महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लिया।
शपथ में ये प्रमुख बिंदु शामिल रहे…..
* यातायात नियमों का कड़ाई से पालन,
* महिला सवारियों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार,
* रात्रि में सुरक्षा का विशेष ध्यान,
* जीपीएस, सीसीटीवी और हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था,
* महिला यात्रियों से अतिरिक्त किराया न लेना,
* बच्चों के परिवहन में सभी सुरक्षा मानकों का पालन।
एसएसपी रजनेश सिंह ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह शहर हम सबका है। इसकी सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा हमारे सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। हर चालक की जिम्मेदारी है कि वह महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे और कानून के अनुरूप आचरण करे।”
चेतना मित्रों को मिला सम्मान…..
कार्यक्रम में “शियान चेतना अभियान” के तहत एक माह से सक्रिय चेतना मित्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसएसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
उपस्थित अतिथि और गणमान्य नागरिक……
मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी रजनेश सिंह रहे, जबकि एएसपी राजेन्द्र जयसवाल, अर्चना झा, ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे, सीएसपी गगन कुमार, CMD कॉलेज चेयरमैन संजय दुबे, NSS प्रमुख मनोज सिन्हा, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही स्कूल, कॉलेज व सामाजिक संगठनों से जुड़े 700 से अधिक लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।