समाज की समृद्धि से ही हम सबकी समृद्धि संभव है : कौशिक समाज को प्रगति की ओर ले जाने वाले समाज की युवा शक्ति को समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा। बिलासपुर प्रार्थना सभागार में पाटनवार कुर्मी समाज के सम्मान समारोह एवं बर्जेस उ.मा.वि. बिलासपुर में आयोजित चंद्रनाहु कुर्मी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक
बिलासपुर–पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर प्रार्थना सभागार में पाटनवार समाज द्वारा आयोजित पाटनवार कुर्मी समाज अधिवेशन एवं सम्मान समारोह तथा बर्जेस उ.मा.वि. बिलासपुर चंद्रनाहू कुर्मी समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक लकड़ी के गठ्ठे बांधे रखने हेतु एक डोर कि आवश्यकता होती है।
उसी प्रकार समाज को एकता में बांधे रखने एवं मजबूत बनाने के लिए एक ठोस कदम उठाने एवं समाज को अपनी पूरी क्षमता से प्रगति की ओर ले जाने वाले समाज की युवा शक्ति को उनकी कार्यकुशलता से समाज के उत्थान में निरंतर प्रयासरत रहना होगा।
समाज की समृद्धि से ही हम सबकी समृद्धि संभव है। समाज में सबकी भागीदारी से ही समाज का विकास होता है। समाज में समाजिक समरसता आती है। समाज एक गंगा की तरह है जो सबको साथ लेकर चलती है और सबके कल्याण का रास्ता निकालती है। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।