पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित

बिलासपुर-पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा कार्यालय में प्रत्येक माह के 01 एवं 15 तारीख को जनदर्शन के माध्यम से पीड़ितजनों को समक्ष में सुनने के लिये जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 15.12.2021 को जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित कुल 26 आवेदकों की शिकायतें सुनी गयी, जिसमें 01 रायगढ़, 01 गौपेम, 01 बालाघाट शेष 23 शिकायतें बिलासपुर से संबंधित रहीं। जनदर्शन में उपस्थित सभी आवेदक/आवेदिकाओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।

जनदर्शन में जिला बिलासपुर के थाना प्रभारी सरकण्डा, तारबाहर, तोरवा, सकरी, सिविल लाईन, सिटी कोतवाली एवं सरगाँव भी उपस्थित रहें। जनदर्शन में मुख्यतः जमीन से जुड़े मामले, धोखाधड़ी/कूटरचना, पैसों का लेन-देन जैसी समस्या लेकर पीड़ितजन उपस्थित हुये, कुछ विभागीय परिवार के सदस्य भी पुलिस महानिरीक्षक के रूबरू हुये।

इसी क्रम में जनदर्शन कार्यक्रम में जातिगत गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी अजाक को प्रकरण में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा 02 शिकायतें फर्जी शपथ पत्र के आधार पर जमीन नामांतरण संबंधी होने से संबंधित थाना प्रभारी सरकण्डा को प्रकरण में तत्काल जाँच कर अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button