
गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी की पूछपरख नहीं होने से जनता में नाराजगी, कलेक्टर के पास पहुंचकर गोल्ड मेडलिस्ट बेटी ने की मुलाकात
बिलासपुर-अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट बिलासपुर की बेटी कुमारी खुशी विजय जूडो कराटे में गोल्ड मेडल जीतकर आई है। किंतु बिलासपुर में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांस्य पदक एवं सिल्वर मेडल खिलाड़ियों का नाम मेजर ध्यानचंद के लिए अवार्डेड हुआ है।
उनको सम्मानित किया गया है। जबकि गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी खुशी विजय को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।ना ही उनकी पूछ परख की गई है।इस अनदेखी से समाज के लोगो में नाराजगी थी।
इस मामले को लेकर गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी खुशी एवम उसके परिजन और समाज के लोगो ने कलेक्टर से मिले पूरे मामले को कलेक्टर डा.सारांश ने गंभीरता से सुनी जूडो कराटे में गोल्ड मेडल जीतकर आई खुशी को भरोसा दिलाया और भविष्य में उन्हे भी वही सम्मान दिलाया जायेगा जिसकी वह हकदार है।
इस दौरान विशेष तौर पर कलेक्टर द्वारा खिलाड़ी के पिता को उसकी पढ़ाई के आगे जारी रखने की बात भी कही।