
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक, 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर कार्यक्रम को लेकर बनाई रूपरेखा
बिलासपुर-प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्य योजना अनुसार 26 नवम्बर संविधान दिवस पर बिलासपुर संभाग के जिलों में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसकी तैयारी को लेकर संभाग के अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में हुई सम्पन्न हुई, बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
जिसमें जिला बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर प्रदेश जिला प्रभारी अम्बेश जांगड़े, सहप्रभारी सुनिता पाटले, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, मोर्चा जिला प्रभारी किशोर राय, सहप्रभारी राजेश सूर्यवंशी, मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, सरजू अजय कोरबा, मोहन कुर्रे रायगढ़, शिव कुमार बंजारा मुंगेली, संतोष लहरे जांजगीर, योगेश बोले सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।