राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया….
बिलासपुर–10 मार्च रविवार को बिलासपुर नगर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया यह संचलन महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर रिंग रोड नंबर 2, पत्रकार कॉलोनी, महाराष्ट्र मंडल, अमेरी चौक से होते हुए भाटिया पेट्रोल पंप के पीछे क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में समाप्त हुआ है।
संचलन के पश्चात राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोष के स्वयंसेवकों के द्वारा लगभग 20 मिनट का प्रात्यक्षिक किया गया। इसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के मंत्री विभूतिभूषण पांडे के द्वारा बौद्धिक के रूप में स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि आज से 99 वर्ष पूर्व संघ रूपी बीज लगाया गया आज वही बीज विशाल वट वृक्ष के रूप में समाज के सामने दिखाई दे रहा है। आज तक की इस संघ यात्रा में कई कार्यकर्ताओं का निर्माण हो चुका है।
जो की लगातार अपने श्रेष्ठ कार्यों के द्वारा संघ का प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संघ एक अनुशासित संस्था है, जिसमें एक आज्ञा से सभी स्वयंसेवक उसका पालन करते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वयंसेवकों के बीच में नहीं रहता है चाहे वह किसी भी जाति का हो यदि हम जीने बनने की बात करें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कबड्डी में जिस प्रकार जीने मरने का भाव होता है, उसी प्रकार स्वयंसेवकों के मन में भी समाज सेवा एवं राष्ट्र के लिए करने का भाव रहता है।
यही भाव देश के प्रति समर्पण के भाव को प्रमाणित करता है, गुणवत्ता पथ संचलन के संबंध में उन्होंने कहा कि एक सिटी के संकेत से पूरा का स्वयंसेवकों का गण कदम से कदम मिलाकर चलता है, संचलन के वक्त स्वयंसेवक धूप बरसात किसी भी प्रकार की परवाह ना करते हुए संचालन करते हैं। आज संपूर्ण देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक समाज में समरस होकर समर्पण भाव से कार्य करता हुआ परिलक्षित हो रहा है।