कब्जा खाली कराने को लेकर नगर निगम के ऊपर उठे सवालिया निशान,80 साल से काबिज लोगों को जबरदस्ती निकालने की चल रही साजिश, निगम की कार्रवाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने दिया ज्ञापन

बिलासपर-बीते दिन बिलासपुर के गंगा नगर मंगला के अंतर्गत आने वाले लोयला स्कूल के पास नगर निगम और पुलिस की टीम अवैध निर्माण को बंद कराकर खाली कराने पहुंची थी लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है बताया जा रहा है कि जिस जमीन को नगर निगम खाली करा रही थी वह नगर निगम की जमीन नहीं बल्कि निजी जमीन है और वहां बसे लोग पिछले 80 वर्षों से काबिज है।

नगर निगम द्वारा की जा रही जबरिया कार्रवाई के खिलाफ आज स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम के अवैध कार्रवाई पर शिकायत दर्ज करायी इसके साथ ही कार्रवाई की मांग भी की इन दिनों नगर निगम द्वारा बिलासपुर जिले में अवैध निर्माण और बेजा कब्जा को खाली कराने का जिस तरह खेल खेला जा रहा है कई बार ऐसे मामलों में भी नगर निगम कार्यवाही कर दे रहा है।

जहाँ उसका क्षेत्राधिकार है ही नहीं ऐसा ही एक मामला बीते दिन देखने को मिला जहां सुबह से ही नगर निगम का अमला और पुलिस की टीम लोयला स्कूल के पास पहुंची और वहां मकान खाली कराने की कोशिश की गई, जबकि इससे पहले नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का भी नोटिस परिवारों को नहीं दिया गया था क्योंकि वह जमीन नगर निगम की थी ही नही स्थानियों लोग कलेक्टर पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि वे लोग वहां पिछले 80 वर्षों से निवास कर रहे है।

और किसी भी प्रकार से जमीन मालिक की ओर से जमीन खाली करने का नोटिस नहीं दिया गया लेकिन आसपास के जमीन दलाल और भू माफियाओं के सांठगांठ की वजह से उनसे जबरदस्ती जमीन खाली कराने का काम किया जा रहा है।इन सबके बीच सवाल यह भी उठता है कि आखिर पुलिस को अनुशासन बनाने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा स्थान पर बुलाया गया लेकिन इस बात के किसी ने तस्दीक नहीं की आखिर जमीन किसकी है और जमीन पर आपत्ती किस प्रकार की जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button