रेलवे प्रशासन ने फिर जारी किया तोड़ने का आदेश…..बेघर होने की कगार पर गरीब मजदूर परिवार…..

बिलासपुर -रेलवे प्रशासन द्वारा 5 दिसंबर 2025 को फिर से घर तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश से प्रभावित परिवारों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। मजदूर वर्ग के ये परिवार पिछले लंबे समय से उक्त मकानों में रह रहे हैं और अब अचानक उजड़े जाने की स्थिति बन गई है।परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक रहने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक तोड़ने की प्रक्रिया रोकी जाए। प्रभावित लोगों का कहना है कि बेघर होकर वे कहां जाएंगे?

पहली प्राथमिकता रहने की व्यवस्था

प्रभावित लोगों ने साफ कहा है। कि प्रशासन पहले आवास उपलब्ध करवाए और उसके बाद ही कार्रवाई करे। मजदूर वर्ग परिवारों का कहना है।हमें उजाड़ने से पहले रहने की जगह दी जाए। हम मजदूर लोग हैं, हमारी रोजी-रोटी पहले ही सीमित है। घर टूट गया तो हमारे बच्चे सड़क पर आ जाएंगे।

आबंटन की मांग

अमेरी स्थित 8 एकड़ भूमि पीड़ित परिवारों ने बताया कि अमेरी क्षेत्र में 8 एकड़ भूमि का सीमांकन किया गया है, जिसे सालों से आबंटन की प्रतीक्षा है।उनकी मांग है। गरीब-मजदूरों को इसी भूमि का आबंटन किया जाए ताकि हमारा स्थायी आवास बन सके और बार-बार उजड़ने का संकट खत्म हो।

प्रशासन से कार्रवाई रोकने की गुहार

परिवारों ने संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जब तक स्थायी आवास का प्रबंध नहीं होता।तब तक तोड़फोड़ की कार्रवाई स्थगित की जाए।5/12/2025 को तोड़ने का आदेश जारी।मजदूर परिवार बेघर होने की कगार पर,,रहने की व्यवस्था पहले किए जाने की मांग,,अमेरी में 8 एकड़ भूमि आबंटन की मांग,,कार्रवाई रोकने की गुहार।

Related Articles

Back to top button