बारिश खत्म,काम में लाएं तेजी-निगम कमिश्नर……निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने स्मार्ट सिटी और निगम के कार्यों का किया निरीक्षण……अरपा प्रोजेक्ट की देरी पर फटकार,शीघ्र पूरा करने के निर्देश
बिलासपुर-मानसून के खत्म होते ही निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने आज सोमवार को मौके पर जाकर स्मार्ट सिटी परियोजना और नगर निगम के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवधान ना हो और सुरक्षा के मानकों का पालन करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए।
नगर निगम द्वारा किए जा रहे उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से सकरी बाईपास चौक तक की सवा चार किमी सड़क के उन्नयन और चौड़ीकरण काम में ड्रेनेज डिवाइडर और सड़क तीनों कार्य को एक साथ करते हुए 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
साथ ही अतिक्रमण ना हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में बन रहे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और जीडीसी कालेज में पिंक स्टेडियम के बचे हुए कार्यों को तेजी से करते हुए पूरा करने के निर्देश दिए है।
मिनीमाता तालाब और अरपा प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर ठेकेदार और पीएमसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए काम की गति बढ़ाने और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है।