बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए राजेश मूणत,संगठनात्मक विषयो पर दिया गया जोर

बिलासपुर-भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर की जिला कार्यसमिति बैठक दिनांक 26 नवम्बर 2021 शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला बैठक प्रभारी पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मुणत ने कहा कि 13 नवम्बर को सम्पन्न प्रदेश कार्यसमिति बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार जिले में संगठनात्मक कार्य किया जाना है, जिसमें 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक जिले का संगठनात्मक सत्यापन, दिनांक 5 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक विधानसभावार शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक की बैठक, सरल पोर्टल में डॉटा एंट्री, 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक जिले के कार्यकर्ताओं का 15 विषयों पर प्रशिक्षण, सशक्त मंडल/पन्ना प्रमुख योजना अंतर्गत 25 दिसम्बर तक सक्रिय बूथ समिति का गठन एवं 6 अप्रैल 2022 तक पन्ना प्रमुखों का गठन करना सुनिश्चित करें। भाजपा की पत्रिका दीप कमल का पुनः प्रकाशन 25 दिसम्बर 2021 से किया जायेगा एवं जिले के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया में भाजपा छत्तीसगढ़ पेज से जुड़े।

श्री मुणत ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसम्बर को प्रदेश के सातों मोर्चा की संयुक्त कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मा.स्व. अटल बिहारी के जन्मदिन 25 दिसम्बर 2021 को सुशासन दिवस के रूप में जिले के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर मनाया जाये। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि किसी ने किसी बूथ में जाकर वहॉ की जनता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुनने की योजना बनाये। हर घर डबल डोज अंतर्गत भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवक अपने-अपने कार्य क्षेत्र में घरों पर जाकर यह सुनिश्चित करें जो इससे वंचित है उन्हें डोज लगवान प्रेरित करें। आजादी की 75वीं वर्ष गांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की जिले में योजना बनाये।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ने जिले में पूर्व से चल रहे संगठनात्मक कार्य शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक-सहसंयोजक की नियुक्ति, प्रत्येक बूथ में पालक, अध्यक्ष, सचिव, बीएलए-2, एक युवा, एक महिला एवं कम से कम 25 कार्यकर्ताओं की बूथ कमेटी गठन के कार्य की समीक्षा की एवं बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों की उपस्थिति दर्ज की।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में संगठनात्मक सत्यापन के लिये पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन एवं विधानसभावार बैठक हेतु बिलासपुर विधानसभा में विक्रम उसेंडी, बिल्हा एवं मस्तूरी विधानसभा में पुरंदर मिश्रा, बेलतरा व तखतपुर विधानसभा में कृष्ण कुमार राय एवं कोटा विधानसभा में सुश्री लता उसेंडी व सरल पोर्टल में डॉटा ऐंट्री हेतु विधानसभा बिल्हा धरमलाल कौशिक, बिलासपुर अमर अग्रवाल, मस्तूरी डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा रजनीश सिंह, कोटा भूपेन्द्र सवन्नी एवं लखनलाल साहू, तखतपुर हर्षिता पाण्डेय की प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई है एवं श्री सवन्नी ने जिले में चल रहे मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण कार्य की समीक्षा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बैठक में अतिथियों एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि 13 नवम्बर को सम्पन्न प्रदेश कार्यसमिति में लिये गये संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्यक्रमों को बिलासपुर जिले में सम्पन्न कराने हेतु आज की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है जिसके बारे में प्रदेश से जिला बैठक हेतु नियुक्त प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश मुणत हम सबको अवगत करायेंगे एवं सभी कार्य हम सबको मिलकर जिले में सम्पन्न कराना है।
बैठक में मंच पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जिला बैठक प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश मुणत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डये, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा पाण्डेय, अमरजीत सिंह दुआ, लवकुश कश्यप, राजेश त्रिवेदी उपस्थित थे एवं बैठक में अपेक्षित मोर्चा प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिलाध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, भाजपा मंडल अध्यक्ष महामंत्री, भाजपा मंडल संगठन प्रभारी, नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button