राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव की भक्ति में डूबा बिलासपुर,मंदिरों में हुई पूजा,पूरे शहर में बांटे गए भोग

बिलासपुर–बिलासपुर में पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी के बाद हनुमान जन्मोत्सव के त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इस वर्ष भी बिलासपुर के सभी चौक चौराहों और गली मोहल्लों में हनुमान जन्मोत्सव के दिन भक्ति में लीन भक्तों का उत्साह देखने को मिला सुबह से ही गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।

जिसके बाद से प्रसाद से वितरण का कार्य शुरू हो गया वहीं शाम तक मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें अपने आराध्य की भक्ति में आंखें संजोए दिखाई दिए।रामनवमी की तरह हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर को भगवा रंग से रंग दिया गया।

जगह-जगह भगवान राम और हनुमान जी के झंडे दिखाई दिया वही भक्त सुबह से लेकर शाम तक हनुमान भगवान के गानों में झूमते नजर आए। श्री राम के भक्त हनुमान जी के मंदिरों में जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थी।

जिसके बाद आज बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं और भक्त हनुमान जी महाराज के मंदिरों में पहुंचकर उनकी आराधना करते दिखाई दिए।

शहर के अलग-अलग इलाकों चौक चौराहों और सड़कों पर प्रसाद और भोग का वितरण बड़ी संख्या में किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं और आम जनों द्वारा जगह-जगह रुककर भोग प्रसाद लेने का कार्य भी चलता रहा।

Related Articles

Back to top button