
राज्यपाल पद की चर्चा पर रमन सिंह का जवाब – मैं छत्तीसगढ़ में भला हूं
बिलासपुर–बिलासपुर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया। कैबिनेट में मंत्री संख्या को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में न्यायालय का निर्णय ही सर्वोपरि होगा। रमन सिंह ने कहा – “हरियाणा में बीते 5–6 साल से यह व्यवस्था चल रही है। वहां 13.5 का मतलब 13 या 14 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, न्यायालय पर भरोसा रखना चाहिए।
इसी दौरान जब उनसे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वे छत्तीसगढ़ में ही भले हैं और ऐसी चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया है। इस वजह से वहां नए राज्यपाल की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं, जिनमें रमन सिंह का नाम भी चर्चा में है।
रमन सिंह शनिवार को स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और प्रदेश की उन्नति ही उनकी प्राथमिकता है।