रतनपुर पुलिस ने मवेशियों की मौत के जिम्मेदार ट्रेलर चालक को किया गिरफ्तार…

बिलासपुर–रतनपुर के बारीडीह गाँव में सड़क हादसे में 13 मवेशियों की मौत और 4 के घायल होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रतनपुर की टेक्निकल टीम ने अथक प्रयास करते हुए घटना में शामिल ट्रेलर (क्रमांक CG 15EE 2220) को मनेन्द्रगढ़ से जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविकांत महरा (उम्र 43 वर्ष, निवासी लोहसरा बिजुरी, जिला अनुपपुर, म.प्र.) के रूप में हुई है।

घटना 14 जुलाई 2025 की रात की है, जब अज्ञात वाहन चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी थी। हादसे में 13 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल हुए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हजारों वाहनों में से घटना कारित ट्रेलर की पहचान कर कार्रवाई की।

एसएसपी की अपील

लोग अपने मवेशियों को आवारा न छोड़ें। 291 BNS के तहत लापरवाह पशु मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है, और आगे भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button