टी एस सिंह देव की कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे……कांग्रेस ने कहा विश्वास और भरोसा….जनता तय करेगी परिणाम–टी एस सिंहदेव

छत्तीसगढ़–शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी।

जिसमे कांग्रेस ने इस सूची में कुछ नामो पर मुहर लगाकर अपने पहले चरण के प्रत्याशियों की नाम घोषित कर दिए हैं। वही अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में फिर से एक बार टी एस सिंह देव को प्रत्याशी बनाया गया है। आपको बताते चले की टी एस सिंह देव लगातार तीन बार अंबिकापुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।अब उन्हें चौथी बार अंबिकापुर विधानसभा कि सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

वही इनके नाम की घोषणा होने के बाद इनके समर्थको में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला।और कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर पहुंचने पर बड़ी संख्या में इनके समर्थक गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किए।

कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से मिलने के बाद टीएस बाबा ने मीडिया से बात करते हुए नपे तुले शब्दो का चयन कर अपनी बात रखी।और कहा की हमारी पार्टी ने दो शब्दो पर जोर दिया है।विश्वास और भरोसा उसी के साथ ही जनता के पास जाना है।

चुनाव लड़ने से पहले संगठन बहुत सी वादे करता है मगर सभी बातें वह पूरा नहीं कर पाता मतदाता अब अधिक जागरूक हो चुके हैं और वह स्वयं आकलन कर सकते हैं कि पूर्व की सरकारों ने कितना काम किया था और हमने कितना किया है उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता वरिष्ठ लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी फिर से एक बार प्रत्याशी घोषित किया है और क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि मुझे फिर से एक बार काम करने का मौका दे।

Related Articles

Back to top button