
बिलासपुर में रील माफिया की ‘रियल’ हार……पुलिस ने निकाली बारात… रतनपुर में घेराबंदी कर धरे गए रील स्टार गुंडे, पुलिस के डर से बदमाश बोले – गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है…
बिलासपुर– सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर खुद को इलाके का ‘डॉन’ बताने वाले रील माफिया आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। रविवार को बिलासपुर पुलिस ने जिस तरह से इन अपराधियों की धरपकड़ की, उसने पूरे शहर को चौंका दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस उसी सड़क पर निकाला, जहाँ वे पहले रील बनाकर दहशत फैलाते थे।
जुलूस के दौरान अपराधी झुके सिर के साथ चलते रहे और आसपास खड़े लोग इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे। सबसे अनोखी बात यह रही कि बदमाशों ने ही पुलिस के डर से नारे लगाए – “गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”
लूटू पांडेय गैंग धरा गया
गिरफ्तार लोगों में कुख्यात लूटू पांडेय उर्फ रितेश, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं। इनके पास से रिवॉल्वर, एयरगन, चाकू, बेसबॉल स्टिक और बुलेट बाइक जब्त की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ रील डालकर युवाओं को डराने-धमकाने का काम कर रहा था।
बनारस से लेकर रतनपुर तक पीछा
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बनारस, मिर्जापुर और इलाहाबाद में पनाह ली थी। मगर साइबर सेल और एसीसीयू की टीम ने इनके मूवमेंट पर नजर रखी और रतनपुर के पास दबोच लिया। इसके बाद इन्हें बिलासपुर लाकर उन्हीं गलियों से गुजारा गया, जहाँ ये पहले हथियार लहराते थे।
अब संपत्ति जब्ती की तैयारी
जांच में पता चला है कि यह गिरोह नशे का कारोबार, वसूली और धमकी जैसे अपराधों में भी शामिल था। अब पुलिस ने इनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराएँ जोड़ते हुए अवैध संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसएसपी का साफ संदेश
एसएसपी रजनेश सिंह ने चेतावनी दी कि शहर में सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने वालों को अब सुधरने का आखिरी मौका है। उन्होंने कहा – “अगर नहीं सुधरे, तो रील लाइफ सीधा जेल लाइफ में बदल जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है।”