सरकारी जमीनों में अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र में शासकीय जमीन पर कब्जा करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है मस्तुरी भनेशर के बाद अब ग्राम पंचायत केवतरा में शासकीय जमीन पर कब्जा करने का नया मामला सामने आया है

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम केवतरा निवासी प्रेमचंद पाटले,अशोक पाटले, शोहन पाटले ने गांव के कई शासकीय जगहों पर बेजा कब्जा किया गया है पचपेड़ी आई. टी.आई. प्रशिक्षण के सामने लगभग 1.5 एकड़ शासकीय जमीन और शासकीय ननकी तालाब सहित गांव के कुल 4 जगहों को काबिज किया गया है ।
यह जमीन बेचने का खेल 10 वर्ष पूर्व से चल रहा है जब प्रेमचंद पाटले ग्राम पंचायत केवतरा का सरपंच था तबी से इन तीनो भाइयो द्वारा मिलकर जमीन बेचने का खेल चला आ रहा है।

वर्तमान में आई. टी.आई. सामने शासकीय जमीन को कब्जा के घर बनाने के लिए इट और रेत गिट्टी गिरा दिया गया है वर्तमान सरपंच को पता चलते ही शिकायत कर दिया गया है

जहाँ मौके पर तहसीलदार पहुच कर इन लोगो को समान हटाने के लिए कहा गया था लेकिन अब तक इनके द्वारा समान नही हटाया गया है इनके रवैये से पंचायत सहित ग्रमीण आक्रोशित है । और जल्द ही मामले में बड़ा आंदोलन करने की धमकी ग्रामीणों ने दी है।।

Related Articles

Back to top button