शासकीय जमीन पर भूमाफिया के अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

बिलासपुर में जमीनों की बंदरबांट का मामला थमने का नाम नही ले रहा है । शहरी इलाको की सरकारी जमीन में कब्जा कर अवैध रूप से बेचने के मामले में राजस्व विभाग हमेशा से सुर्ख़ियो में रहा है ।और भूमाफ़ियाओ की नजर ग्रामीण इलाकों में टिक गई है

ताजा मामला मस्तुरी क्षेत्र का है बिलासपुर के बहुचर्चित भदौरा कांड के बाद अब मस्तूरी के भनेस्वर में भी शासकीय भूमि पर भूमाफिया के कब्जे का मामला सामने आया हूं । नरवा पारा में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 11/1 है जिसका कुल रकबा लगभग 20 एकड़ है जिसमे से कुछ हिस्सो में मंगल चंद स्टाप डेम बनाया गया है। उसकी एक बची हुई जमीन लगभग 1 एकड़ शासकीय भूमि को भूमाफिया पिंटू शर्मा के द्वारा तात्कालिक बेजा कब्जा कर लिया गया है और लगभग 10 नग पेड़ो को jcb से गिरा दिया गया है । भूमाफिया का विरोध करने पर सरपंच को घर से उठा कर ले जाने की धमकी भी भूमाफिया ने दी है।

दरअसल गर्मी में पानी की समस्या के मद्देनजर बची हुई सरकारी जमीन पर पानी टंकी बनाने के लिए प्रस्ताव पारित हो चुका है । लेकिन पिंटू शर्मा ने जबरन इस सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है । और पानी टंकी का निर्माण भी नही करने दिया जा रहा है ।
भूमाफिया के खिलाफ सरपंच सहित ग्रामीणो ने मस्तूरी एसडीएम से भी की है लेकिन शिकायत के बाद भी भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्यवही नही होने से अब ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे है।।

Related Articles

Back to top button