प्रभारी मंत्री से योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में वार्ड 42 और 43 के वासियों ने मिलकर की पट्टा वितरण की मांग

बिलासपुर–वार्ड 42-43 के रहवासियों को पट्टा वितरण की मांग ने बड़ी संख्या में बिलासपुर के प्रभारी मंत्री से रविन्द्र सिंह के साथ मिलकर पट्टा वितरण की मांग रखी।दरअसल मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 शाहिद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द एवं वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर दोमुहानी बूटापरा जिसकी आबादी लगभग 50 हजार एवं लगभग 18 हजार मतदाता हैं। जिसमें उक्त दोनों वार्ड की आधी आबादी विगत 35-40 वर्षों से खसरा नम्बर 44/1, 44/2, 32/2, 127, आदि खसरा नं पर अपना मकान एवं झोपड़ी बनाकर निवासरत हैं।

जिसके कारण उक्त परिवार के लोगों को उक्त भूमि से कभी भी हटा दिये जाने का डर बना हुआ है। इस तरह उक्त दोनों वार्ड के रहवासियों को रविंद्र सिंह ठाकुर (सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन) एवं इशहाक कुरैशी (प्रमुख आज़ाद युवा संगठन) के नेतृत्व में जय सिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बिलासपुर से मुलाकात कर आबादी जमीन पर निवसर परिवारों की सूची सौपी गई। उक्त माँग को प्रभारी मंत्री के द्वारा गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर बिलासपुर को सूची के आधार पर सर्वे कर पट्टा जारी करने का आदेश जारी किया गया।

प्रभारी मंत्री से मुलाकात करने वालो में मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह ठाकुर,इशहाक कुरैशी,उर्वशी पालेकर (जिला उपाध्यक्ष आज़ाद युवा संगठन) गुंजा रजक, संतोषी कश्यप, सेवती रजक, इंद्राणी रजक, चित्ररेखा निर्मलकर, शैल बाई नायक, कलिंदरी जायसवाल, मुस्तुफा खान, सरिता श्रीवास, मीना धुरू, पी विजया, पुष्पा श्रीवास, जुग बाई अहिरवार, जेठीया बाई यादव, बालमुकुंद पड़वार, रामप्रसाद साहू, राधेश्याम यादव,धनेश्वरी निषाद,ढेलिया बाई निषाद, लक्ष्मीबाई यादव, मैती बाई यादव,धान बाई अहिरवार, बिसन निर्मलकर,उर्वशी श्रीवास, संतोषी धुरु,चन्द्रिका बाई अहिरवार, रूखमणी केवट, सावित्री मनिकपुरी,कोकिया सोनानी, ठेलिया गोड़, शुकवारा बाई मनिकपुरी, सकून नायक, सावित्री मनिकपुरी,सोभा सोनी, द्रोपती वाडेकर, सफीना भास्कर, गौरी यादव, जीवन सोनी, प्रतिमा रजक, उर्मिला बाई गोड़, आदि सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button