शिक्षा विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बिलासपुर–समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की विकासखण्डवार बैठक का आयोजन आज दो पालियों में किया गया।

प्रथम पाली में बिल्हा (शहरी/ग्रामीण), कोटा एवं द्वितीय पाली में मस्तूरी एवं तखतपुर विकासखण्ड की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डी. के. कौशिक, सहायक जिला परियोजना अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी एवं ओम पाण्डेय जिला मिशन समन्वयक के द्वारा एजेण्डावार निर्देश दिया गया। जिले में विद्यालयों की मॉनिटरिंग, शासन की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन, पेडागॉजी संबंधित जानकारी, जिले के विद्यालयों मेें जारी विभिन्न योजनाओं, एफ.एल.एन. की गतिविधियों का संचालन, समावेशी शिक्षा एवं शिक्षा गुणवत्ता व विद्यालयों के विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं पी.एल.सी. मेंम्बर्सद्वारा मिशन लर्निंग आऊट कम (एल.ओ.सी.) एवं उपचारात्मक शिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में चन्द्रभान सिंह ठाकुर (ए.पी.सी.), डॉ. अखिलेष तिवारी (ए.पी.सी.), अमित श्रीवास्तव (ए.पी.सी.), सुनीता पाण्डेय (ए.पी.सी.), ए. जुन्जानी (ए.पी.सी.), सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button