सरदार पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ की तैयारियों की समीक्षा… श्री साहू ने कार्यकर्ताओं से एकता का संदेश घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया…..

बिलासपुर –आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए। यह कार्यशाला सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों एवं समन्वय की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि —

“सरदार पटेल जी के जीवन से हमें राष्ट्रीय एकता, संगठन और अटूट देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उनका व्यक्तित्व हमें यह सिखाता है कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और एकता में निहित है।”

उन्होंने आगे कहा कि ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ जैसे आयोजन देश की युवा पीढ़ी को सरदार पटेल जी के योगदान से अवगत कराने और राष्ट्रनिर्माण के उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. कविता पाटीदार सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारीगण, सांसदगण, विधायकगण, जिला अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।श्री साहू ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ एकता और समरसता के इस संदेश को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य करें।

Related Articles

Back to top button