
बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे के लिमतरा में हुआ सड़क हादसा,कोयले से भरी ट्रक कार के ऊपर गिरी
छत्तीसगढ़–शनिवार को बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे रोड में हुआ सड़क हादसा।कार के ऊपर कोयले से भरी ट्रक पलट गई।जिसके कारण कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सिमगा थाना अंतर्गत लिमतरा क्षेत्र में शनिवार को बिलासपुर से रायपुर की और जा रही कोयला से भरी ट्रक कार के ऊपर जा गिरी।कार मे सवार एक की मौके पर हुई मौत। घटना लिमतरा चौक के रमेश ढाबा के पास की बताई जा रही है।ऐसा बताया जा रहा है की हाइवे सड़क मार्ग में मवेशी के आ जाने से ट्रक ड्राइवर उसे बचाने के चक्कर में स्टेरिंग को काटा और इसी चक्कर में गाड़ी लहरा गयी और वह अनियंत्रित हो गई,और वही बगल से गुजर रही कार पर ट्रक जा गिरी।घटना की सूचना पर लिमतरा चौकी व सिमगा थाना से पुलिस बल मौके पर पहुँच बचाव कार्य मे जुट गए।कार से मृतक को निकालने का किया जा रहा प्रयास।
कार बिलासपुर तरफ से आ रही थी बताया जा रहा है कितने लोग सवार थे अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
बचाव कार्य जारी।घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।वही इस सड़क हादसा के बाद इस मार्ग में जाम लगने लगा।और जाम ना लगे इसके लिए पुलिस बल ने रूट को डायवर्ट कर दिया।