
तहसील के अधिकारी – कर्मचारियों के बाद अब अधिवक्ता भी इसके विरोध में लामबंद,काली पट्टी लगाकर जताया विरोध
बिलासपुर- रायगढ़ के तहसील कार्यालय में हुए घटना को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है।तहसील के अधिकारी -कर्मचारियों के बाद अब अधिवक्ता भी इसके विरोध में लामबंद हो गए हैं।
स्टेट बार कौंसिल के निर्देश पर प्रदेशभर के वकील काली पट्टी लगाकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
बिलासपुर में भी हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के वकीलों ने कौंसिल के निर्देश को अपना समर्थन देते हुए बिलासपुर में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी भी की जिला अधिवक्ता संघ ने बताया कि, जिस तरह रायगढ़ में उनके वकील साथियों पर एकतरफा कार्यवाही हुई है।
वह गलत है।वकील आम फरियादियों का काम लेकर न्यायालय पहुंचते हैं। ऐसे में उन पर इस तरह से द्वेषपूर्ण कार्रवाई का तमाम अधिवक्ता संघ विरोध करते हैं।आगे उन्होंने कहा कि, राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है।तहसील कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी छोटे-छोटे कार्यों के लिए लेन-देन की बात करते हैं।जिसका विरोध करने पर वकीलों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अधिवक्ता संघ ने मामले में निष्पक्ष कार्यवाही व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।