रोका छेका अभियान-निगम द्वारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान जारी है पशुपालकों से संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है गोठान में मवेशियों के लिए चिकित्सकीय जांच और नेपियर घास
बिलासपुर-पशुओं को खुले में घूमने से रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे “रोका छेका-संकल्प अभियान” के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा 10 जुलाई से लगातार आवारा मवेशियों को पकड़ने का काम जारी है। इसके अलावा मवेशी मालिकों से अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं छोड़ने का संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है। सड़को पर दिखने वाले मवेशियों को पकड़ने के बाद उन्हें मोपका स्थित गौठान में रखा जा रहा है।
पिछले पंद्रह दिनों में मवेशी मालिकों से मवेशियों को छुड़ाने के एवज में 24650 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूल भी की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 10 जुलाई से “रोका छेका-संकल्प अभियान” पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम टीम द्वारा निगम सीमा के भीतर भ्रमण कर जितने भी डेयरी संचालक और मवेशी मालिक हैं,उनसे संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है की वे अपने पालतू मवेशियों को अपने गौठान से बाहर नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा सड़कों पर नज़र आने वाले मवेशियों को निगम की टीम द्वारा पकड़ कर मोपका स्थित गौठान ले जाया गया है। रात के अंधेरे में भी मवेशी और राहगीर दोनों सुरक्षित रहें इसके लिए पकड़े जा रहें मवेशियों के गले में निगम कर्मियों द्वारा रेडियम पट्टी बांधा जा रहा है।
निगम के अतिक्रमण और बाज़ार शाखा के वाहनों का भी इस्तेमाल मवेशियों को पकड़ने में किया जा रहा है ताकि सड़क पर घूमने वाले गोधन सुरक्षित रखा जा सके एवं सड़कों को पशु मुक्त बनाया जा सकें।
2 एकड़ में चारागाह, रोज चिकित्सकीय जांच भी
मोपका स्थित गौठान में रखें गए मवेशियों के लिए 2 एकड़ क्षेत्र में चारागाह बनाया गया है जहां नेपियर घास लगाया गया है।इसके अलावा इन मवेशियों के लिए भूसा-कटिया समेत इनके खाद्य पदार्थों की भी व्यवस्था की गई है। गौठान में रखें गए मवेशियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है,स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्सक रोजाना गौठान का दौरा करते हैं।
पशुपालक नहीं दे रहें ध्यान
नगर निगम द्वारा रोजाना मवेशियों को सडकों से पकड़ा जा रहा है लेकिन मवेशी मालिक उन्हें छुड़ा कर घर तो ले जाते है पर वापस मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं जिससे मवेशी फिर सड़कों पर दिखने लगते है। गोठान में मवेशी मालिकों संकल्प पत्र भरवाकर खुलें में ना छोड़ने के लिए बकायदा समझाइश भी दी जा रही है।
मवेशियों को बाहर ना छोड़ें-कमिश्नर
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा की अपने गोधन को बाहर ना छोड़ें।अपने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करें।