विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रोटरी क्लब क्वीन्स बिलासपुर ने किया ‘तारे ज़मीन पर’ कार्यक्रम का आयोजन.. जानलेवा खतरे को बच्चों ने ड्राइंग के माध्यम से समझाया

बिलासपुर— दुनिया भर में तंबाकू से बने वस्तुओं का सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी वजह से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी अपनी पैर पसारती जा रही है.. लोगों को तंबाकू से दूर रखने और उससे होने वाले खतरों की शिक्षा देने के लिए दुनिया भर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है!

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर द्वारा रेडियो ऑरेंज के साथ मिलकर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तारे जमीन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया!कार्यक्रम के दौरान तंबाकू के उपयोग से होने वाले खतरों और उसके भयानक नतीजों से आमजन को अवगत कराया गया इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाले मासूमों को तंबाकू के खतरे की जानकारी देकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया!

बच्चों द्वारा तंबाकू के खतरे को बखूबी रूप से कागजों पर ड्राइंग के माध्यम से उकेरा गया.. रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर की टीम द्वारा उन बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जो बुद्धिमान होते हुए भी कई कारणों से आगे नहीं बढ़ पाते हैं इसके लिए उपस्थित अतिथियों ने भी रोटरी क्लब की सराहना की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने बताया कि स्लम एरिया में रहने वाले जिन बच्चों को शहर में रहते हुए भी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान एक प्लेटफार्म प्रदान किया गया है!

जिससे वह अपनी प्रतिभाओं को समाज के सामने रख सकें! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन, सीएमडी कालेज के चेयरमैन संजय दुबे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, सचिव आंचल अगीचा, वंदना दुबे, हरलीन, नितिका, वन्दना सिंह, रुचिका, सिमा ठाकुर, मनीषा जायसवाल, रोटरी क्लब क्वीन्स बिलासपुर की समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button