रोटरी परिवार आईडी 3261ने फिर मदद के लिए बढ़ाएं हाथ बाढ़ पीड़ित परिवारों को 500 चादर का किया वितरण

बिलासपुर-शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते बिलासपुर शहर के मांडवा बस्ती दयालबंद में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।जिसकी मुख्य वजह वही अभी हाल में अरपा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में पानी पूरे घरों में घुस गया।

जिसके कारण घर में रखे सामान का काफी नुकसान इस बाढ़ के पानी से हुआ और इसका खामियाजा यहाँ के रहवासियों को उठाना पड़ रहा है।इन्ही सब को देखते हुए बिलसपुर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब परिवार ने वहां जाकर दो-तीन दिनों तक प्रभवित परिवार वालो को खाद्य सामग्री भी पहुंचाई और वहां के लोगों की समस्याओं को भी जाना इसी दौरान वहां के लोगों ने बताया कि हमारे पास बेडशीट चादर नहीं है।

सब खराब हो गई है तो रोटरी परिवार के द्वारा उनको गुरुवार को 500 बेडशीट चादर का वितरण किया गया पुराने नए कपड़ों का भी वितरण किया गया रोटरी परिवार मानवता की मिसाल पेश करने में हमेशा आगे रहता है और हमेशा सदैव तत्पर रहता है हर कार्यों के लिए वहां के पार्षद उमेश मौर्य का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ, सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा ,आशीष श्रीवास्तव, हमीदा सिद्दीकी, विनती अग्रवाल, नीरू बिष्ट, पिंकी अग्रवाल ,एकता विरवानी ,अमित पाल सिंह, सुनील केडिया, प्रमोद अग्रवाल, रोटरी क्लब के मेंबरों मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button