इंदिरा सेतु पुल के नीचे मिला सड़ा-गला अज्ञात शव…. हत्या की आशंका से हड़कंप…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अरपा नदी के इंदिरा सेतु (अरपा पुल) के नीचे एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी।

जानकारी के मुताबिक, शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले किया गया होगा। शरीर बुरी तरह जल चुका और गल चुका है।

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अधिकार क्षेत्र को लेकर दोनों थानों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। फिलहाल दोनों टीमें संयुक्त रूप से जांच में जुटी हैं।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शहर में दर्ज लापता व्यक्तियों की सूची के आधार पर भी शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और हत्या की पुष्टि हो सकेगी। इस रहस्यमयी शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button