
मार्ग परिवर्तित सूचना–पुराना बस स्टैंड में जलभराव से स्थाई मुक्ति के लिए बड़े नाले का निर्माण हेतु यातायात परिवर्तित
बिलासपुर-एक लंबे अरसे से पुराने बस स्टैंड में बरसात के दिनों में जल भराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है। जिससे आम जन मानस को इस जलभराव के कारण समस्या से जूझना पड़ता था।लेकिन नगर निगम ने इस विषय को संज्ञान में लेकर गंभीरता दिखाते हुए एक विशाल नाले का निर्माण करने जा रही है।यह नाला सीएमडी चौक की ओर से आकर पुरना बस स्टैंड होते हुए आगे जाएगा।नाला का आकार काफी वृहद होगा, इसलिए पुराना बस स्टैंड में श्याम प्रसाद मुखर्जी चौक से अग्रसेन चौक की ओर आने वाली एक तरफ की सड़क कुछ दिनों के लिए स्थाई रूप से बंद रहेगी।
परिवतिर्त मार्ग- 01- रविंद्र नाथ टैगोर चौक की ओर से पुराना बस स्टैंड की ओर आने वाले यातायात को डायवर्टेड किया जाएगा, जो सीधे तारबाहर चौक होते हुए, सीएमडी चौक,अग्रसेन चौक की ओर जाएंगे,02-इसी प्रकार सीएमडी चौक से होकर पुराना बस स्टैंड आने वाला वाहन सीधे तारबहार, टैगोर चौक होकर जाएगा।
अपील–
प्रशासन ने आम जनता से अपील है कि इस विशाल नाला निर्माण कार्य के समय यातायात के परिवर्तित मार्ग उपयोग करे।