केंद्रीय जेल में बंद कैदी भाइयों की कलाई के लिए….सहयोग फ़ाउंडेशन ने सौंपी 1500 राखियां…..

बिलासपुर–भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर तैयारी चल रही है लगभग हर घर में भाई और बहन के इस त्यौहार को मनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और कल सावन के अंतिम दिन और राखी का यह पर्व भाई-बहन धूमधाम से मनाएंगे।इसी तरह सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण सिंह ने बिलासपुर के केन्द्रीय जेल में बंद कैदी भाइयों की कलाई सुनी न रह जाए इसलिए राखी की व्यवस्था की है ताकि राखी के दिन उनकी कलाई पर राखी बांधे और उसे राखी के बदले वह वचन दे कि, जेल से बाहर निकालने के बाद अपने जीवन को बेहतर बनाने और सदाचार के मार्ग पर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे ताकि समाज में सम्मान और उत्कृष्टता के साथ जीवन यापन कर सकें। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी और उप जेल अधीक्षक उत्तम पटेल के हाथों में को सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण सिंह,चंचल सलूजा और दीप शिखा के द्वारा 1500 राखियाँ सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button