
अलग अलग दो मामले में सकरी पुलिस ने की कार्रवाई….ड्राई डे पर शराब बेचने वाले के खिलाफ…..
बिलासपुर –नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सकरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग मामले में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन दोनों के पास से शराब बरामद कर जप्त किया गया।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15-08-2025 ड्राई डे पर मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जोंकी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है । मुखबीर सूचना के निशानदेही पर ग्राम जोंकी में रेड कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते शिव प्रसाद यादव पिता ननकिया यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जोकी थाना सकरी जिला बिलासपुर को पकडा गया आरोपी के कब्जे से 35 पाव (6.300 लीटर) देशी शराब बरामद कर जप्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई….
मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बाजार सकरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है । मुखबीर सूचना के निशानदेही पर पुराना बाजार सकरी में रेड कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बिक्री करते अशोक कुमार ध्रुव पिता मत्तु ध्रव उम्र 62 वर्ष निवासी पुराना बाजार सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 32 पाव (5.760 लीटर) देशी शराब कीमती 2880 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपीयो को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
विशेष योगदान- निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि सुरेन्द्र तिवारी प्रआर धर्मेन्द्र राजपुत, म प्रआर मालती तिवारी आर सुमंत कश्यप, आर विनेन्द्र कौशिक, दिलीप दुबे