अमानत में खयानत करने वाले फरार आरोपी को सकरी पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-सब्जी बेच कर रकम को दबाने वाले वाहन चालक आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है।और उसके पास से अमानत की कुछ रकम भी बरामद कर जप्त कर लिया गया है।

सकरी पुलिस से मिली जानकारी दिनांक घटना समय 02.08. 2021 को प्रार्थी अपने सब्जी बारी फार्महाउस से विभिन्न प्रकार की सब्जी कीमती 61530 ₹ को मेटाडोर में बाड़ी से सब्जी को भरकर रांची में बेचने एवं पैसा को देने भेजा था जो कि आरोपी प्रार्थी की सब्जी को अन्य जगह में बेचकर पैसा को अपने उपयोग कर लिया एवं प्रार्थी का सब्जी का पैसा को नहीं देकर अमानत में खयानत किया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

कि मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी घटना के बाद से रांची झारखंड में पहचान छिपा कर वाहन चालक के तौर पर काम कर रहा था।त्रिलोचन और बिट्टू गोस्वामी पिता सितेश्वर गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी खखपरता नवाटोली थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा झारखंड,सब्जी लेकर रायपुर की तरफ जा रहा है जिसे सकरी पुलिस द्वारा पेंड्री डीह बाईपास में पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं सब्जी का पैसा ₹40,000 को किराए के मेटाडोर की डिक्की से निकाल कर पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को दिनांक 25/02/2022 के 11:00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक पी आर साहू, आरक्षक मालिक राम साहू, हितेंद्र लोनिया, मनीष साहू, दीपक श्रीवास का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button