
संजय पाण्डेय ग्राम पंचायत बैमा से लगातार चौथी बार उपसरपंच निर्वाचित
बिलासपुर –ग्राम पंचायत बैमा मे उपसरपंच के हुए चुनाव मे भाजपा किसान मोर्चा बेलतरा दक्षिण मण्डल के अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने लगातार चौथी बार उपसरपंच निर्वाचित हुआ है। प्रतिष्ठा पूर्ण हुए इस चुनाव मे क्षेत्र के सब की नजर थी संजय पाण्डेय लगातार चौथी बार जीत कर अपनी दबदबा कायम रखा।इनके जीत पर ग्राम वासियो मे काफ़ी उत्साह है।