संकल्प लर्निंग क्लासेस में 10वीं व 12वीं के छात्रों का शानदार प्रदर्शन….. सम्मान समारोह आयोजित….

बिलासपुर–संकल्प लर्निंग क्लासेस के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया। छात्रों की मेहनत और समर्पण के फलस्वरूप प्राप्त इस सफलता पर संस्थान की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्रों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम में आधारशिला ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थिति ने बच्चों के मनोबल को और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और निरंतरता के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, “बच्चों की यह सफलता उनकी लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। भविष्य में भी इसी तरह पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ते रहिए और अपने सपनों को साकार कीजिए।संकल्प लर्निंग क्लासेस ने यह भी आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button