ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर आईएएस के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..

बिलासपुर– मध्यप्रदेश के एक आईएएस और अजाक्स के नवनियुक्त अध्यक्ष के द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का विरोध जताते हुए ब्राम्हण समाज ने जिला कलेक्टर के पास उक्त आईएएस के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है।आईएएस के द्वारा दिए गए बयान को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज ने घोर निंदा की। वही ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि एक प्रशासनिक पद में बैठा हुआ प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों और महिलाओं का अपमान किया गया।ऐसे बयान से समाज में असंतोष अपमान और विरोध का भाव बना हुआ है।

इस बयान का सीधे तौर पर समाज विशेष, धर्म विशेष, जाति विशेष की भावना को आघात पहुंचाना, अपमानित करना और ठेस पहुंचाना उद्देश्य नजर आ रहा है। इसलिए शासन प्रशासन से आग्रह पूर्व निवेदन है कि संबंधित के विरुद्ध स्वयं संज्ञान आधार पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करें। अन्यथा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज म.प्र. ही नहीं, महिलाओं, नारी शक्ति, बेटियों की रक्षा, सुरक्षा के लिए बहन बेटियों के सम्मान के लिए सामाजिक के साथ धार्मिक और राजनीतिक रूप से जो भी संगठन है, वह एकजुट होकर प्रदेश ही नहीं संपूर्ण देश में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत आदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

उक्त मौके पर ब्राह्मण समाज से प्रदीप शुक्ला,अरविंद दीक्षित के अलावा महिला ब्राह्मण मंच की तरफ से जयश्री शुक्ला और अन्य ब्राह्मण समाज की महिलाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button