विश्व पर्यावरण दिवस पर अरपा अर्पण महाअभियान के तहत लगाए गए पौधे..…

बिलासपुर – विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “ के नन्हे बच्चों व वरिष्ठजनों द्वारा पचास पौधों का रोपण किया गया।

महाअभियान के “श्री राम जानकी वाटिका मे” दो नये वरिष्ठ सम्मानिय सदस्य श्री केडीया व श्री व्यास का अरपा मैया के परिवार में स्वागत किया गया।सभी पौधे स्वस्थ व सुन्दर है ।

गौरी – लक्ष्मी भी आज बहुत प्रसन्न रहे सबने पौधे लगाकर स्वल्पाहार व चाय बिस्कुट का आनंद उठाया । साथ ही नन्हे बच्चों ने पेड पौधों की खुबीयॉ बतायी , डॉ सुजाता पांडेय जी ने पर्यावरण के बिगड़ते हालातों से मानव स्वास्थ्य पर पड़ पड़ने वाले बुरे प्रभाव से सभी को जानकारी प्रदान की ।

अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “ आज के दिन सभी जनों से विनम्रता पूर्वक निवेदन करता है की पौधारोपण करना आसान है पर उसकी देखभाल करना कठीन है अतः देखभाल करने की इच्छा से ही पौधारोपण करें वे नन्हे बच्चों की तरह ही होते है । प्रति वर्ष की भॉती 15 जुन के पश्चात प्रथम रविवार को होने होने वाले पौधारोपण महायज्ञ जो की 16 जून 2024 को होने वाला है पौधारोपण की तैयारी आरंभ हो गयी है । आप सभी को जल्द ही कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया जायेगा एवं आपके बहुमूल्य सुझावों का सादर स्वागत है।

Related Articles

Back to top button