
अवैध कबाड़ के साथ चर्चित कबाड़ी और वाहन चालक को किया गिरफ्तार…सरकंडा पुलिस की कार्रवाई..
बिलासपुर–सरकंडा थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के चर्चित कबाड़ी और वाहन चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 टन 2 क्विंटल लोहे का कबाड़ और एक ट्रक जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90,000 रुपये बताई जा रही है।वही कबाड़ी के पास से एक चाकू भी पुलिस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले में चोरी और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सरकंडा पुलिस को 06 अक्टूबर 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि परसाही सरकंडा के पास एक ट्रक (सीजी 10 जेबी 8514) चोरी का लोहे का कबाड़ लेकर आ रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की। जब ट्रक को रोककर चालक से नाम-पता पूछा गया तो उसने सौकत खान होने की जानकारी दी। पुलिस ने वाहन और आरोपी की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ और ट्रक बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) जाफौ और 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में अवैध कबाड़ तस्करी करने वालों को कड़ा संदेश जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:
1. संतोष रजक, पिता इतवारी लाल रजक, उम्र 41 वर्ष, चांटीडीह पठान पारा, सरकंडा।
2. सौकत खान, पिता लियाकत खान, उम्र 34 वर्ष, खंडोवापारा, रतनपुर, जिला बिलासपुर।