सरकंडा पुलिस ने पकड़ा नशे का सौदागर, भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन-टेबलेट जब्त…..

बिलासपुर–सरकंडा थाना पुलिस ने बहतराई क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। नाग-नागिन तालाब के पास की गई इस रेड में पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 01 सितंबर की शाम सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि बहतराई इलाके में दो युवक प्रतिबंधित इंजेक्शन और नशे की टेबलेट की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम राजेन्द्र साहू पिता बनवारी लाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बहतराई बताया। दूसरा युवक रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय भागने में सफल हो गया।

पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से दो कैरी बैग बरामद हुए। इनमें 25 नग Avil Injection, 100 नग Rexogesic Injection और 130 नग Nitrazepam Tablets शामिल थीं। जब्त की गई दवाओं की अनुमानित कीमत 6,506 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।

जानकारों के अनुसार, इन प्रतिबंधित दवाओं का गलत इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। इनके सेवन से व्यक्ति धीरे-धीरे लत का शिकार हो जाता है, जिससे शारीरिक कमजोरी, सांस लेने में परेशानी, याददाश्त कमजोर होना और मानसिक असंतुलन जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यही वजह है कि पुलिस ऐसे अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई। सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की एंड-टू-एंड जांच की जा रही है। फरार आरोपी रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय की तलाश जारी है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button