
शराब पिलाने वाले ढाबा संचालक और पीने वाले के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई….
बिलासपुर–गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व सरकंडा पुलिस ने शराबखोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छै शराबियों को पकड़ने में।सफलता पाई।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मोपका इलाके में जायसवाल ढाबा में शराबखोरी कराई जा रही है।जहां पर लोग बैठ कर शराब पी रहे है।इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा मोपका के नेतृत्व टीम भेज कर खुलेआम ढाबे में शराब खोरी करने वाले के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाबा संचालक और ढाबा में शराब पीने वाले को पकड़कर थाना लाया गया।जहां इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इस मामले में पुलिस ने छै लोगों को पकड़ा।जहां पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।वही ढाबा संचालक के खिलाफ अलग से वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।