अमानत में ख़यानत कर फर्जी तरीके से कार को बेचने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर– किराए से वाहन को लेकर फर्जी बिक्री नामा तैयार कर वाहन को बेचने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपी के पास से बेचे गए दोनो वाहन को बरामद कर जप्त कर लिया गया है।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश महरोलिया पिता चंदन सिंह महरोलिया उम्र 55 वर्ष निवासी जोरापारा सरकण्डा का दिनांक 01.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके स्वामित्व का स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 10 BK 5524 को फायनेंस में लिया में लिया था जिसे दिनांक 14.03.2022 से 13.02.2023 तक 01 वर्ष के लिए 20 हजार रूपये मासिक किराये पर सैमसन विलियम को गवाहों के समक्ष इकरारनामा कर दिया था।
किन्तु वह न तो किराया की राशि दे रहा है और न ही कार को वापस कर रहा है, इसी प्रकार प्रार्थी गजेन्द्र सिंह ठाकुर पिता राधेश्याम सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी बहतराई थाना सरकण्डा का दिनांक 02.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि सैमसन विलियम से अपना टाटा इंडिगो कार क्र. DL-C-AN 1515 को दिनांक 30.05.2022 को इकरारनामा कर गवाहों के समक्ष किराये पर दिया है, किन्तु किराया रकम नहीं दे रहा है और न ही कार वापस कर रहा है।
प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406 भादवि का होना पाये जाने से क्रमशः अप.क. 605/23 एवं 608/23 धारा 406 भादवि पृथक-पृथक पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपी सैमसन विलियम पिता स्व. सुशील कुमार विलियम उम्र 26 वर्ष निवासी म.नं. 504 गंगा नगर सेक्टर 02, मंगला थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर का पतातलाश कर हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये प्रार्थी प्रकाश महरोलिया के वाहन को किराया में लेकर बिकी का फर्जी इकरारनामा तैयार कर बिक्री कर देना एवं शिकायत होने पर वापस लाकर छिपाकर रखना एवं गजेंद्र सिंह के कार को बिक्री हेतु छिपाना बताया जिसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर स्वीफ्ट कार एवं इंडिका कार को बरामद कर आरोपी सैमसन विलियम को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री फैजुल होदा शाह, सउनि दिनेश तिवारी, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, म.प्र.आर. संगीता नेताम, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।