सवारी आटो से यात्री का बैग चोरी करने वाले चोर को सरकंडा पुलिस ने रिपोर्ट के कुछ घंटो में किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने सवारी आटो से बैग की उठाईगिरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।वही बैग में रखे डेढ़ लाख कीमत के हार को बरामद कर जप्त कर लिया है।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अनुपपुर म.प्र. गये थे।और 24.08.2023 को वापस अपने घर कोयला विहार लगरा आ रहे थे। कि रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से आटो किराय से किये जिसमे अन्य सवारी भी थे।
आटो में पीछे अपना बैग रखकर बैठे थे।रास्ते में चिंगराजपारा के पास आटो से कुछ सवारी उतरने के बाद आटो चालक हमे कोयला विहार लगरा छोड़ने गया घर पहुंचकर जब बैग को देखा तो आटो में नहीं था।कोई अज्ञात सवारी द्वारा हमारा लाल रंग का बैग जिसमें मेरी पत्नि के 6 नग साड़ी, अण्डर गारमेंट एवं सोने का लाकेट करीब 22 ग्राम जुमला किमती 150000 रू. को कोई अज्ञात सवारी चोरी करके ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया, जिनके द्वारा पतासाजी दौरान जानकारी मिली कि श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी कृष्णा निषाद के घर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ आया हुआ है जो सोने का हार बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल कृष्णा निषाद के घर के पास घेराबंदी किया गया जहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रघुनंदन निषाद निवासी अमेरी अकबरी थाना बिल्हा का रहने वाला एवं कृष्णा निषाद के घर किराये में रहना बताया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर रेल्वे स्टेशन से आते समय आटो से लाल रंग का बैग चोरी करना एवं उसमे रखे साड़ी / कपड़ा को जला देना एवं सोने के हार को अपने घर में रखना बताया, जिसके मेमोरण्डम के आधार पर सोने का हार बरामद किया गया एवं बैग साड़ी / कपड़ा को जला देने से प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त मामले के संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. जे. पी गुप्ता, प्रधान आर. विनोद यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक रॉय, संजीव जांगडे का विशेष योगदान रहा।