घर में लगे नल एवं एसी का आउटर चोरी करने वाले शातिर चोर को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सुनसान घरों में घूसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।वही इन चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी निर्मल खुंटे पिता धनीराम उम्र 52 वर्ष निवासी चुन्नी तालाब के सामने राजकिशोर नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रतिदिन की तरह वह ड्यूटी पर गया था।घर में कोई नही था।वापस आया तो देखा घर में लगे नल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।तभी इसके पड़ोस में रहने वाली इसकी मामी भी आकर बताई कि उनके घर में लगे नल एवं एसी का आउटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही सुभाष देवांगन, योगेश देवांगन एवं रोहित साहू लोग एसी का आउटर छिपाकर रखे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये संदेही सुभाष देवांगन, योगेश देवांगन एवं रोहित साहू को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।जो प्रार्थी के घर एवं पड़ोस के घर में लगे नल एवं एसी का आउटर किमती 20000 रू. को चोरी करना स्वीकार किये।जिनके निशानदेही पर चोरी गई मशरूका नल एवं एसी का आउटर किमती 20000 रू. बरामद किया। आरोपी सुभाष देवांगन पिता उगेंद देवांगन उम्र 31 वर्ष साकिन सूर्या चौक चिंगराजपारा,थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.
योगेश देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 19 वर्ष साकिन गुलाब नगर मोपका थाना सरकंडा
रोहित साहू पिता वेद कुमार साहू उम्र 18 वर्ष 6 माह साकिन काली मंदिर के पास श्याम नगर लिंगियाडीह इन तीनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।