गुम हुई नाबालिग बालिका को सरकंडा पुलिस ने दो दिन के अंदर किया सकुशल बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने गुम इंसान के मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिवस के भीतर करीब 2000 किमी. का सफर तय कर दरभंगा बिहार से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर नाबालिग को परिजनो के सुपुर्द किया गया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग की मॉ द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के बिना बताये कही चले जाने और वापस घर नही आने पर अपहरण की शंका पर थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना सरकंडा में गुम इंसान एवं अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) , अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई जिस पर नाबालिग लडकी की पतासाजी हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर नाबालिग लडकी की पतासाजी हेतु लगाया गया था जो नाबालिग के दरभंगा बिहार में होने की जानकारी मिलने पर महज दो दिवस के भीतर करीब 2000 किमी. का सफर तय कर ग्राम हरच्चा जिला दरभंगा बिहार से सकुशल बरामद किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि. दिनेश तिवारी, प्र. आर. विकास सेंगर, म.आर. जिज्ञासा कौशिक का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button