मांग पूरी नहीं होने पर सरपंच संघ देगा सामूहिक इस्तीफा.. ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों को लेकर शिकायत
बिलासपुर –ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों की एजेंसी ग्राम पंचायत को न बनाकर दूसरे विभागों को बनाने के विरोध में मंगलवार को सरपंच संघ ने कलेक्टर और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर संशोधन की मांग की।
बिलासपुर के तखतपुर ब्लाक के सरपंच मंगलवार को बड़ी संख्या में कमिश्नर ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने समूहिक इस्तीफे की बात करते हुए ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की एजेंसियों में संशोधन की मांग की।
सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि 50 लाख तक के विकास कार्य की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी जानी चाहिए, लेकिन बिलासपुर में छोटे-छोटे कामों के लिए भी अन्य विभागों को एजेंसी बनाकर काम कराया जा रहा है।
जिनमें जमकर भ्रष्टाचार भी हो रहा है अगर ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर काम नहीं दिया जाता है तो आगामी समय में सरपंच संघ द्वारा एकत्रित होकर सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया जाएगा।
प्रदेश के दूसरों जिलों में कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर कार्य दिए जा रहे हैं लेकिन बिलासपुर में छोटे-छोटे कामों के लिए ग्राम पंचायतों को भटकना पड़ रहा है ऐसे में जनप्रतिनिधि हो तभी काम ना कर पाने की तकलीफ से ग्राम पंचायत गुजर रही है।