
सरपंच की दबंगई…..बाउंड्री वाल तोड़ी, मालिक को धमकाया, वीडियो वायरल…..
बिलासपुर– जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के सरगंवा गांव में सरपंच साहिल मधुकर पर गंभीर आरोप लगे हैं। गांव के एक मकान मालिक ने सरपंच पर दबंगई दिखाने, बाउंड्री वाल तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि सरपंच अपने समर्थकों के साथ आया और जबरन दीवार को तोड़ दिया। इस दौरान गाली-गलौच और मारपीट की भी घटना हुई।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद सरपंच का यह आचरण अस्वीकार्य है और इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि इस तरह का रवैया न अपना सके।
उधर, पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है। मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।