सिरगिट्टी संकुल के अंतर्गत शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में शाला आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया
बिलासपुर –मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के संकुल स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत अगले चरण में बिल्हा ब्लॉक के सभी शालाओं में शाला आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया जा रहा है ।सिरगिट्टी संकुल के अंतर्गत शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में शाला आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शाला के प्रभारी प्रधानपाठक विकास कायरवार जी को अध्यक्ष तथा शाला की शिक्षिका शशि सिंह तथा शिक्षक योगेश करंजगावकर को फोकल टीचर बनाया गया।समिति में सदस्य के रूप में खुशी, फ़्रांशी, वैष्णवी, चंचल ,चांद ,गिरिजा, दीपा, अंशु, संजोग, मारुती, कृष,अतुल, अनिकेत ,ओम ,दीपक आदि 15 बच्चो का चयन कर बाल प्रेरक,बचाव दल,तथा प्राथमिक चिकित्सा दल का निर्माण किया गया।शाला समिति के सदस्य धनंजय नवरंग तथा श्रीमती सरस्वती कोरी को भी अभिभावक सदस्य बनाया गया है।
ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा फोकल टीचर योगेश करंजगावकर ने शाला आपदा प्रबंधन समिति के उद्देश्य तथा कार्यो पर प्रकाश डालते हुए शिक्षको ,बाल प्रेरको के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को इस समिति के माध्यम से वर्ष भर किस प्रकार शाला में संचालित किया जाएगा इस पर सभी सदस्यों को जानकारी दी गयी।
सदस्यों को विद्यालय के आसपास खतरों की पहचान कर उसे चिन्हाकित करते हुए अपनी कॉपी में नोट कर अगले हफ्ते तक प्रस्तुत करने कहा गया जिसके आधार पर शाला आपदा प्रबंधन योजना बनाई जाएगी।सम्पूर्ण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का अवलोकन तथा पोस्टर का निरीक्षण संकुल समन्वयक आशीष वर्मा सर द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में शाला के शिक्षक मनोज कुमार कौशिक, राजरानी टुटेजा ,कु सिमागनी रानी सिंह उपस्थित थे।