केन्द्रीय स्कुल की छात्रा के पानी बॉटल मे एसीड मामले मे स्कुल प्रबंधन ने दर्ज कराई एफ आई आर
छत्तीसगढ़–केंद्रीय विद्यालय जांजगीर की कक्षा 11 छात्रा के पानी बॉटल मे एसीड जैसा पदार्थ मामले अब तूल पकड़ लिया हैं और अब स्कुल प्रबंधन ने सिटी कोतवाली थाने मे आकर एफआईआर दर्ज कराया है।
मामले मे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं और विवेचना शुरू कर दिया हैं केंदीय विद्यालय जाजगीर मे एक कक्षा 11 छात्रा के पानी बॉटल मे एसीड जैसा पदार्थ मिलने का सनसनीय मामला आया था बीते सोमवार को स्कुल मे हड़कंप मच गया था परिजनों ने भी स्कुल मे प्रबधक को खरी खोटी सनाई थी विद्यालय में इस तरह की घटना आखिर किसने किया था।
अब तक इसकी खुलाशा क्यों नहीं हो पाया हैं बताया जा रहा हैं की क्लास रूम में एक गुमनाम पत्र भी मिला था जिसमे लिखा था की चाहे कुछ भी कर लो उसे पकड़ नहीं पाओगे,,अंग्रेजी में लिखें इस पत्र के मिलने के बाद स्कुल प्रबधक के द्वारा सभी विद्यार्थीयों ने अंग्रेजी में वैसा ही लेटर लिखावाया जा रहा हैं ताकि हैंड राइटिंग मिलन भी किया जा सके,,सिटी कोतवाली पुलिस टी आई प्रवीण कुमार द्विवेदी के अनुसार केंदीय विद्यालय के प्रबधक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज और जांच शुरू कर दिया गया हैं।