नवीन प्राथमिक शाला के स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों में किया पौधारोपण

बिलासपुर –5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में छात्र छात्राओं ने अपने घरों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शाला के शिक्षक योगेश करंजगावकर द्वारा अपने कक्षा के अभिभावकों , बच्चो से घर के आंगन ,गमलो मे पौधे लगाने हेतु संपर्क कर आव्हान किया गया।

शिक्षको तथा बच्चो ने परिवार के साथ अपने घरों में पौधरोपण कर तथा घरो में पूजनीय वृक्षो का पूजन कर प्रकृति को बचाने तथा पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो के मन मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भावना बढ़ाना था।

इस आयोजन में शाला के छात्र शिवम ,अरमान चंदेल,वंश अभय ,माही, जय, पूरब,ट्विंकल युवराज ,अरमान कर्कवाल, कृतिका,सिम्मी , योगेंद्र, अनुज, सृष्टि, गिरिजा, दीपिका, पूर्वी ,यश,जानवी, रिया ,यशस्वी आदि बच्चों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के प्रधान पाठक श्री विकास कायरवार , श्रीमती शशि सिंह , श्री योगेश करंजगावकर आदि शिक्षको तथा अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button